लोढ़ी स्थित लाइफ केयर हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में (लिगामेंट) का हुआ सफल ऑपरेशन: डॉ प्रमोद

लोढ़ी स्थित लाइफ केयर हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में (लिगामेंट) का हुआ सफल ऑपरेशन: डॉ प्रमोद

जयप्रकाश वर्मा

सोनभद्र।

30 वर्षीय युवक का एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (एसीएल) का किया गया सफल ऑपरेशन

 

 

 

लाइफ केयर हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में 30 वर्षीय युवक का एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (एसीएल) सफल ऑपरेशन किया गया। डॉ प्रमोद प्रजापति ने बताया कि डॉ नीरज श्रीवास्तव व उनकी टीम के सहयोग से इस ऑपरेशन में कामयाबी हासिल हुई है।30 वर्षीय युवक इसके बाद वह अपने पैरों के दम पर चल सकता है।

डॉ प्रमोद ने बताया कि एक सड़क दुर्घटना में चुर्क क्षेत्र के वार परसौना निवासी अरविन्द कुमार का दाहिना पैर के घुटने में चोट लग गई थी।एमआरआई कराने के बाद पता चला कि घुटने का एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (एसीएल) टूट गया है। इसका ऑपरेशन आर्थोस्कोपी (दूरबीन द्वारा) कराने की सलाह दी गई। जिस पर अरविन्द को लोगों ने डॉ प्रमोद प्रजापति के यहाँ ईलाज कराने की सलाह दी। जिस पर

आर्थोस्कोपी सर्जन डॉ नीरज श्रीवास्तव व डॉ प्रमोद प्रजापति की टीम द्वारा सफल ऑपरेशन किया गया। डॉ प्रमोद प्रजापति ने बताया कि लिगामेंट टूटने की संभावना ज्यादातर स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों को होती है।

Related posts

Leave a Comment