लखीमपुर खीरी मैलानी

जिला ब्यूरो नितिन गुप्ता

 

लखीमपुर खीरी मैलानी

 

पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला थाना मैलानी पुलिस ने किया नगर मैलानी मे चलाया फ्लैग मार्च अभियान

 

 

मैलानी लखीमपुर खीरी

 

 

पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन नगर व ग्रामीण क्षेत्रों मे पूर्ण रूप से शान्ति का माहौल रखने हेतु गोला पुलिस क्षेत्र अधिकारी आर के सिह व उप निरिक्षक राम लखन पटेल व उप निरिक्षक कौशल किशोर उप निरिक्षक राहुल कुमार आरक्षी गण महिला द्वारा नगर के मुख्य बाजार पुराना बाजार धर्मशाला रोड तिकुनिया तिराहा खुटार रोड चमन चौराहा पलिया रोड तथा समस्त नगर पैदल फ्लैग मार्च अभियान चलाया तथा संद्धिग्ध दिखाई देने वाले वाहनों तथा व्यक्तियो को रोक कर उनसे पुलिस द्वारा पूछताछ भी की गयी जिससे अवारा किस्म के घूमने वाले लोगों मे दहशत का माहौल दिखाई

Related posts

Leave a Comment