मुकेश बाबा के लोहरा पम्पवा बस्ती में उमड़े जनसैलाब में मौका देख चोरों ने की बाइक चोरी। 

मुकेश बाबा के लोहरा पम्पवा बस्ती में उमड़े जनसैलाब में मौका देख चोरों ने की बाइक चोरी।

जयप्रकाश वर्मा

सोनभद्र।

 

जनपद सोनभद्र के रावर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा लोहरा के पम्पवा बस्ती में मुकेश बाबा के बने मठ ( श्री मुकेश बाबा जन कल्याण उत्थान संस्थान ) का उद्घाटन 28-08-2022 को था जिसमें सुबह के वक्त अचानक कई हजारों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ को देख ग्रामीण और क्षेत्रीय लोग आश्चर्य हो गए। एक साधारण गांव में अचानक इतनी भीड़ कई चुनौतियों को दावत दे दी जिसमें सबसे बड़ी चुनौती गांव की सुरक्षा और शांति व्यवस्था रही। सूत्रों की मानें तो बाबा के पास कोई परमीशन भी नहीं है जिसके कारण प्रशासन का कोई अता पता नहीं है मगर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के सूचना पर पहले दिन क्षेत्रीय पुलिस चौकी की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची लेकिन दूसरे दिन भीड़ का मौका देख चोरों ने बाइक को निशाना बनाया और गायब कर दिया। पीड़ितों के द्वारा मीडिया को बताया कि राजमनी चौहान पुत्री पक्कड़ चौहान (निवासी ग्राम हिन्दूआरी पोस्ट -भरछा, थाना – अलीगढ़, जिला चन्दौली) अपने माता जी लालदेई, अपने मौसा महंत निवासी चकिया, चन्दौली के साथ अपनी बहन को दिखाने 29 अगस्त 2022 को सोनभद्र के लोहरा में बने श्री मुकेश बाबा जन कल्याण उत्थान एवं सेवा संस्थान में मुकेश बाबा के पास दो बाइक से आए इस दौरान वे अपनी दोनों बाइक बाबा के मठ के पास खड़े कर मुकेश बाबा के पास गए लेकिन जब बाबा से मुलाकात कर बाहर आए तो उनकी एक बाइक थी जो कि सूपर स्प्लेंडर UP 67 P 4874 थी। घटना के बाद जब पीड़िता बाबा के पास गई तो बाबा उनकी गाड़ी की चाभी ले लिए और बोले कि अभी बाहर जाओ एक घण्टे बाद तुम आना बाइक मिल जाएगी और जब एक घण्टे बाद पीड़िता गई तो बाबा बोले कि आधे घण्टे बाद मिल जाएगा। तब पीड़िता परेशान होकर कुछ लोगों की मदद से डायल 112 सहित सोनभद्र पुलिस, यूपी पुलिस तथा कई सरकारी एकाउंट को टैग कर ट्वीट कर दिया गया जिसके बाद डायल 112 मौके पर पहुंची और पीड़िता का बयान दर्ज कर सुकृत पुलिस चौकी में लिखित तहरीर देने के लिए ले गई और इसी दौरान मुकेश बाबा ने पीड़िता की चाभी वापस कर दिए। लेकिन सवाल यह उठता है कि बिना परमीशन के चल रहे इस झाड़ फूंक के कारोबार की सुरक्षा कौन कर रहा है ?

Related posts

Leave a Comment