जमीन फर्जी वाडे में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कराने वाले चार शातिर मास्टर माइंड गिरोह गिरफ्तार

जमीन फर्जी वाडे में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कराने वाले चार शातिर मास्टर माइंड गिरोह गिरफ्तार

जयप्रकाश वर्मा

सोनभद्र।

नथुनी ही है जो इस फर्जी वाड़े का मास्टर माइंड दूर दूर से जमीन का जुड़ा है तार खरीदने बेचने के लिए लाते है कस्टम

 

 

 

श्यामसुन्दर पुत्र स्व0 अनन्त प्रसाद, निवासी एम/20 संजय गांधीनगर काटन मिल कम्पाउण्ड चौका घाट वाराणसी, द्वारा सूचना दी गयी कि उसकी सम्पत्ति जो मौजा बरैला, परगना बड़हर, तहसील राबर्टसगंज में आराजी संख्या 16 रकबा 0.7320 हेक्टेयर है, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा छल पूर्वक स्वयं को श्यामसुन्दर उपरोक्त दर्षाकर उसका बैनामा कर दिया गया है । इस सूचना पर थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0 98/2022 धारा 419,420,467,468,471का अभियोग पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना अपराध शाखा में नियुक्त निरी0 शाजिद सिद्धीकी द्वारा की जा रही थी ।अपराध शाखा की स्वाट एसओजी व सर्विलांस टीम द्वारा अभियुक्तों को मुखबीर की सूचना पर अपराध शाखा की संयुक्त टीम द्वारा 04 अभियुक्तगण क्रमशः 1. गुलाब सिंह पटेलपुत्र शिवनाथ सिंह निवासी पचगेड़ा, थाना अदलहाट, जनपद मीरजापुर 2. नथूनी प्रसाद जायसवाल पुत्र चित्रकुट, निवासी बेलाटाड़, थाना शाहगंज, जनपद सोनभद्र 3. रमेश जायसवाल पुत्र भूल्लन शाह, निवासी ग्राम खजुरौल, थाना अदलहाट, जनपद मीरजापुर 4. मनोज मिश्रा पुत्र रामसमुझ मिश्रा, निवासी मुड़रेवा, ठकुराइन, थाना प्रयागपुर, जनपद बहराइच हाल-पता परमानन्दपुर, जनपद वाराणसी को चण्डी तिराहे से गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि इनके द्वारा अन्य जनपदो में भी इस प्रकार की घटना कारित की गयी है।इस गिरोह में और लोग शामिल है जो नथुनी है इसका मामला थाने और चौकी में आ चुका है कइयों को चुना लगा चुका है अपने और अपने साथियों द्वारा।

*अभियुक्त रमेश जायसवाल पुत्र भूल्लन शाह का अपराधिक इतिहास-*

1. मु0अ0सं0-448/2019 धारा 120(बी), 419, 420, 467, 468, 471,34 भादवि थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।

2. मु0अ0सं0-58/2022 धारा 120(बी), 406, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र।

3. मु0अ0सं0 98/2022 धारा 419, 420, 467, 468, 471भादवि थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र।

Related posts

Leave a Comment