उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर दिनांक 28.08.2022*
*थाना पुंवायाँ पुलिस को मिली कामयाबी,*
*02 शातिर चोरो को 01 अदद ई- रिक्शा व एस0बी0आई0 पास बुक व आधार कार्ड के साथ किया गया गिरफ्तार ।*
दिनांक 26.08.2022 को वादी श्री सुरेश चन्द पुत्र श्यामलाल नि0 ग्राम बडागाँव थाना पुवायां द्वारा थाना पर तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया कि मैने अपनी रिक्शा तुलाराम बाबा मन्दिर के पीछे चार्जर पर लगा रखी थी जिसमे मेरी एस0बी0आई0 पास बुक व आधार कार्ड रखे थे । दिनांक 13.08.2022 की रात्रि को अज्ञात द्वारा चुरा लिया गया है । इस सम्बन्ध मे थाना पुवायां पर मु0अ0सं0 719/22 धारा 379 भादवि थाना पुंवायाँ जनपद शाहजहाँपुर पंजीकृत किया गया ।
जिला ब्यूरो चीफ भावेश कुमार शाहजहांपुर
इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़