ग्राम बुढ़वलिया की ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध अधिकारियों से हुई आनलाइन शिकायत

ग्राम बुढ़वलिया की ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध अधिकारियों से हुई आनलाइन शिकायत

 

 

कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत ग्रामपंचायत बुढ़वलिया निवासी विनय मौर्य ने पुलिस विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारियों को आनलाइन प्रार्थना पत्र भेजा है।

 

विनय मौर्य द्वारा अधिकारियों को भेजे गए प्रार्थना पत्र मे कहा गया है कि ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के तहत कराये जा रहे कार्यों में ग्राम पंचायत के जिम्मेदार लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर अनियमितता की जा रही है, जिसकी उसने शिकायत की थी। शुक्रवार को मनरेगा लोकपाल जांच करने आये थे, जहां ग्राम पंचायत के तमाम लोग मौजूद थे। शिकायत से छुब्ध ग्राम विकास अधिकारी ने लोगों के बीच अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुये रुपये की मांग करने का आरोप लगाया है। जिससे उसकी सामाजिक क्षति के साथ मानसिक पीड़ा भी हुई है। पीड़ित द्वारा कहा गया है कि उसे आशा ही नही पूरा विश्वास है कि अपने को फंसता देखकर ग्राम विकास अधिकारी फर्जी आरोप लगाकर उसे फंसाने का प्रयास कर सकती हैं। ग्राम विकास अधिकारी नन्दिनी मौर्या ने बताया कि आरोप निराधार है ऐसी कोई बात हुई ही नही है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रकरण संज्ञान आने में जांच कराकर उचित कार्यवाही की जायेगी।

Related posts

Leave a Comment