उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर
*थाना रामचन्द्र मिशन व पसगवां पुलिस की संयुक्त टीम को मिली कामयाबी,*
*24 घण्टे के अन्दर लखीमपुर खीरी मे हुई ट्रक सहित स्क्रैप की चोरी की घटना का किया खुलासा,*
*04 अभियुक्त गिरफ्तार, 01 TATA (मिनी ट्रक) लोहे के स्क्रैप से भरा हुआ बरामद ।*
दिनांक 27.08.2022 को श्री महेन्द्र सिंह यादव, प्रभारी निरीक्षक थाना रामचंद्र मिशन के नेतृत्व मे थाना रामचन्द्र मिशन क पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर समय 18.10 बजे जनपद लखीमपुर के थाना पसगंवा के मु0अ0सं0 391/22 धारा 379 भादवि से संबंधित 04 अभियुक्तो 1.आशीष गुप्ता उर्फ शाखा 2.सर्वजीत 3.निखिल 4.अनूप उर्फ मायाप्रकाश को सीतापुर बरेली हाइवे पर स्थित हिन्दुस्तान ढाबा के पास से एक TATA (मिनी ट्रक) लोहे के स्क्रैप के साथ गिरफ्तार किया गया जिसे लखीमपुर खीरी पुलिस के सुपुर्द किया गया ।
जिला ब्यूरो चीफ भावेश कुमार शाहजहांपुर
इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़