लायन्स क्लब बागपत का 42 वां अधिष्ठापन समारोह धूमधाम के साथ सम्पन्न
– अधिष्ठापन समारोह में लायन्स क्लब बागपत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लॉयन महेश शर्मा और उनकी केबिनेट का हुआ शपथ ग्रहण समारोह
– लायन्स क्लब के मण्ड़लीय, क्षेत्रीय पदाधिकारियों सहित जनपद बागपत के विभिन्न लायन्स क्लबों ने की अधिष्ठापन समारोह में शिरकत
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
बागपत शहर के वात्सायन पैलेस में दि इन्टरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायन्स क्लब बागपत का अधिष्ठापन समारोह बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में पूर्व मण्ड़लाध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल ने मुख्य अतिथि, उप मण्ड़लाध्यक्ष एके मित्तल ने अति विशिष्ट अतिथि और पूर्व मण्ड़लाध्यक्ष आलोक भटनागर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष लॉयन महेश शर्मा और उनकी केबिनेट को शपथ दिलायी गयी। पूर्व मण्ड़लाध्यक्ष और समारोह के अधिष्ठापन अधिकारी अरविन्द संगल द्वारा अधिष्ठापन पूर्ण कराया गया। समारोह में मण्ड़ल और क्षेत्र से आने वाले लायंस क्लब के पूर्व और वर्तमान पदाधिकारियों, जनपद बागपत के विभिन्न लायंस क्लबों के सदस्यों, पूर्व और वर्तमान लायंस क्लब बागपत के सदस्यों व लायंस क्लब बागपत में शामिल होेने वाले नये सदस्यों का अभिनंन्दन किया गया और उनको सम्मानित किया गया। समारोह में एलसीआईएफ एरिया लीड़र विनय मित्तल मुख्य वक्ता रहे और उन्होंने लायन्स क्लब द्वारा किये जा रहे समाजसेवी कार्यो पर प्रकाश डाला। समारोह में पूर्व मण्ड़लाध्यक्ष अनिता गुप्ता दीक्षाधिकारी रही। नवनिर्वाचित अध्यक्ष लॉयन महेश शर्मा ने अधिष्ठापन समारोह में आने वाले सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रीजन चेयरमैन प्रवीण गुप्ता, कार्यक्रम चेयरमैन एवं मंच संचालक योगेन्द्र पाल सांगवान व जयपाल शर्मा, एडवोकेट विजयपाल सिंह तोमर, सोहनपाल सिंह, विजयपाल सिंह तोमर, सचिव विजयपाल यादव, कोषाध्यक्ष प्रमोद प्रकाश शर्मा, वरिष्ठ लॉयन अभिमन्यु गुप्ता टटीरी, समाजसेवी हाजी यासीन, राजपूत समाज के पूर्व अध्यक्ष अजय चौहान, पंकज गुप्ता टटीरी, राजपाल शर्मा वात्सायन पैलेस, राकेश मोहन गर्ग, ब्रहमपाल रूहेला, अरविन्द गोयल, संजय रूहेला, जनक सिंह सोम, अजय शर्मा, सुनील मित्तल बड़ौत, धीरज जैन सुखमाल जैन बड़ौत, वेद प्रकाश भारद्वाज, राधेश्याम शर्मा सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित थे।