फाँसी के फंदे से झूलकर युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

फाँसी के फंदे से झूलकर युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

 

परिजनों में मचा हाहाकार, पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम

 

परसपुर, गोण्डा । थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत एक गाँव में उस वक्त कोहराम मच गया। जब फांसी के फंदे से लटककर करीब 26 वर्षीय एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। फाँसी की खबर मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लोहंगपुर सहजौरा निवासी करीब 26 वर्षीय युवक सन्दीप मिश्रा पुत्र ओंकार नाथ मिश्रा की गुरुवार को दोपहर में संदिग्ध परिस्थितियों में घर के समीप स्थित बाग में लगे शहतूत के पेड़ में फंदे से लटककर मौत हो गयी। जिससे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। उक्त घटना के बारे में मृतक के बड़े भाई रंजीत मिश्रा ने बताया कि पुलिस को घटना की तहरीर दी गयी है।

Related posts

Leave a Comment