कटरा बाजार में थाने के सामने खुलेआम नियम विरुद्ध संचालित हो रहा डायग्नोस्टिक सेंटर

कटरा बाजार में थाने के सामने खुलेआम नियम विरुद्ध संचालित हो रहा डायग्नोस्टिक सेंटर

 

झोलाछाप डॉक्टर व अवैध मेडिकल स्टोर वालों का बोलबाला,

 

जनता से खुलेआम हो रही लूट खसोट, प्रशासन मौन

 

 

गोंडा। जनपद के थाना कटरा बाजार थाने के मुख्य द्वार के सामने जनता डायग्नोस्टिक सेंटर संचालित हो रहा है, जहां पर सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक झोलाछाप डॉक्टरों से अल्ट्रासाउंड ब्लड टेस्ट व एक्सरे कराया जाता है। जनता डायग्नोस्टिक सेंटर पर कम से कम दस दलाल हर समय रहते हैं और सभी दलाल सीएचसी पर हर डॉक्टर के पास में बैठे रहते हैं । मालूम हो कि कटरा बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दलालों का बोलबाला है और आए दिन जनता डायग्नोस्टिक सेंटर पर कोई न कोई अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट गलत दे देते हैं, जिसके कारण तमाम तरह का बवाल होता है। इस सब सारी बात की खबर जब न्यूज़ रिपोर्टर को मिली तो सच्चाई का पता लगाने के लिए जनता डायग्नोस्टिक सेंटर पर जाकर सारे मामले का पता किया तो वहां के मालिक ने बताया यहां पर अल्ट्रासाउंड डॉक्टर रफीक साहब करते हैं और उन्हीं की डिग्री लगी हुई है। जबकि डॉक्टर रफीक खुद ऑन बेड रेस्ट पर हैं। डॉक्टर रफीक कभी आते ही नहीं है। सूचना मिली कि डॉक्टर रफीक बहराइच में रहते हैं और वह कई सेंटर पर डिग्री लगाए हुए हैं और लोग उनके डिग्री के बल पर अपना अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाते हुए यह गोरख धंधा स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों के अवैध संरक्षण में कर रहे हैं। इस संपूर्ण प्रकरण में जब कटरा बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर अमित कुमार से बात किया गया तो उन्होंने जांच कराने का आश्वासन दिया लेकिन कोई जांच आज तक नहीं हुई ।लोगों की माने तो अधीक्षक डॉ० अमित कुमार जनता डायग्नोस्टिक सेंटर पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान हैं और सारे जांच पड़ताल कराने के लिए वहीं पर भेजते हैं। जहाँ अपने मोटे कमीशन के चक्कर में मरीजों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। बताते चलें कि जनता डायग्नोस्टिक सेंटर के लोग काफी दबंग लोग हैं जिनके द्वारा क्षेत्र के ही कुछ प्रेस रिपोर्टर के पास बहुत सारे लोग का फोन कराकर धमकी भी दिलवाई जा रही है और बोलते हैं कि कोई भी खबर चलनी नहीं चाहिए। अब देखना है कि जिम्मेदार प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग इस तरह के फर्जी और बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित किये जा रहे सेंटर की जांच पड़ताल कराकर त्वरित कार्यवाही करता है या नहीं अथवा यह गोरखधंधा स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों के अवैध संरक्षण में ऐसे चलता रहता है।

Related posts

Leave a Comment