50वर्ष पूर्व सीमेंट फैक्ट्री समय का शिव पार्वती-शनि देव मंदिर छतिग्रत किए जाने से जनाक्रोश

50वर्ष पूर्व सीमेंट फैक्ट्री समय का शिव पार्वती-शनि देव मंदिर छतिग्रत किए जाने से जनाक्रोश

 

– चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग

जयप्रकाश वर्मा

सोनभद्र।

गुरमा सोनभद्र । चुर्क गुरमा नगर पंचायत गुरमा पुलिस चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा जिला जेल मुख्य मार्ग गुरमा चौराहे के समीप सीमेंट फैक्ट्री के जमाने से प्रसिद्ध छोटी शिव पार्वती-शनि देव मंदिर आम जनमानस एक आस्था का प्रतीक था। जो गुरमा नगर पंचायत के आसपास क्षेत्रों के महिला पुरुष दर्शन पूजन के साथ हर धार्मिक पर्व पर समय-समय झांकियां, भजन, कीर्तन के साथ माता, बच्चे पूजा अराधना करते चले आ रहे थे। लेकिन कुछ स्वार्थनिहित सरहंग दबंग के द्वारा मन्दिर क्षतिग्रस्त करते हुए टीना सेड, बाउण्ड्री वाल तोड़ते हुए मन्दिर से सटा विशाल छायादार पीपल वृक्ष के डालियों को भी काट डाला गया, जिससे आम जनमानस में आक्रोश व्याप्त हो गया है।

उक्त सम्बन्ध में प्रदेश अध्यक्ष निशांत सिंह, महंथ शैलेन्द्र गोस्वामी जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा सोनभद्र (विश्व हिन्दू जागरण परिषद ), चन्दन सिंह जिला महामंत्री संगठन समेत कृष्ण कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, राजू अभिषेक चौबे, सुरेन्द्र गुप्ता, राज कुमार, राजेश, रमेश, सुरेश इत्यादि लोगों ने पुलिस अधीक्षक से उचित कार्रवाई करते हुए क्षतिग्रस्त शिव पार्वती-शनि मंदिर को नई मूर्ति की स्थापना कर पुनः मंदिर बनाने के साथ बाउण्ड्री बाल बनवाने की मांग की है।

Related posts

Leave a Comment