*डीएम ने बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर खरगूपुर का किया निरीक्षण दिए आवश्यक निर्देश*
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार ने बाबा पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर खरगूपुर का निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान वहां पर कजरीतीज के पावन अवसर पर जलाभिषेक के संबंध में की जा रही व्यवस्थाओं का लिया जायजा। निरीक्षण के दौरान वहां पर उपस्थित उप जिलाधिकारी सदर गोंडा विनोद कुमार सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि जलाभिषेक से पहले यहां पर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली जाय ताकि जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या ना होने पाये।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर, उप जिलाधिकारी सदर गोण्डा, तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार सदर गोंडा, एक्सईएन सीडी-2 बी.के. त्रिपाठी, बीडीओ रुपईडीह वर्षा सिंह, एसओ खरगूपुर कुबेर तिवारी, संबंधित ग्राम पंचायत सचिव जमुना प्रसाद, ग्राम प्रधान, मंदिर के महंत सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।