, *ब्रेकिंग न्यूज बहराइच*

, *ब्रेकिंग न्यूज बहराइच*

 

जनपद बहराइच के थाना रिसिया का पुलिस स्टेशन आज दिनांक चौबीस आठ दो हजार बाइस को रिसिया मोड के आश्रम पद्धति के बगल में नया रिसिया थाना का उद्घाटन हुआ जिसमें माननीय सांसद जी और विधायक रामनिवास वर्मा जी व एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी जी एवं विधायक सुरेश्वर सिंह और बड़े भैया अरुण वीर सिंह के पुत्र करन वीर सिंह जी व जिला अधिकारी महोदय डॉक्टर दिनेश चंद्र व एसपी केशव प्रसाद चौधरी नया रिसिया थाना के उद्घाटन में मौजूद रहे इसी मौके पर डीएम साहब ने आश्रम पद्धति के बच्चों और अध्यापकों को भिंडी में मिलने वाले पोषक तत्वों के बारे में बताया और डीएम साहब ने खुद अपने आवास से भिंडी तोड़कर कर लाकर आश्रम पद्धति में बच्चों को खिलाने के लिए दिया इसी मौके पर छात्र और अध्यापकों ने मिलकर सभी लोगों ने डीएम साहब का शुक्रिया अदा किया जो कि कहना है इसी मौके पर जनपद बहराइच के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे।

 

*जनपद बहराइच से संवादाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*

Related posts

Leave a Comment