कपकोट

कपकोट।

बलवन्त सिंह भौर्याल को प्रदेश संगठन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष का दायित्व मिलने पर दुग नाकुरी में स्वागत अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया। उत्साहित कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया।प्रदेश संगठन में उन्हें दायित्व मिलने पर प्रान्तीय व राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष राजन महर ने की।कार्यक्रम में धन सिंह बाफिला, कुन्दन रैखोला,चन्द्र सिंह चौहान योगेश हरडिया बहादुर राम राजेंद्र राठौर धन सिंह भौर्याल बहादुर खाती विक्रम खाती खड़क चौहान दिवान कालाकोटी सहित समर्थित प्रधान, एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मोजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री कैलाश चन्द्र पाण्डेय द्वारा किया गया ।

कपकोट से शेर सिंह एठानी की रिपोर्ट

Related posts

Leave a Comment