कार व बाइक की टक्कर में दो घायल
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
डाला सोनभद्र चोपन थाना क्षेत्र के बग्घानाला ओवरब्रिज पर आज सोमवार सुबह लगभग 7:30 बजे कार व मोटरसाइकिल की टक्कर में बाईक सवार दो युवक मामूली चोट लगने से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डाला पुलिस द्वारा उपचार के लिए चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए भेज दिया गया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार डाला से चोपन की तरफ जा रहे थे कि सामने से आ रही कार में आमने-सामने टक्कर हो गई घटना में मोटरसाइकिल सवार विवेक पुत्र विनोद निवासी, सिद्धी खुर्द,आकाश पुत्र निवासी खैराही घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए चोपन सीएचसी ले जाया गया। उपचार के बाद दोनों को उनके घर भेज दिया गया। घटना क्षतिग्रस्त कार व बाईक को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी ।