ब्यूरो चीफ श्रावस्ती लोक नाथ पाठक
मछली मारने नहर में गए युवक की डूबकर मौत
थाना क्षेत्र मल्हीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत मनवरिया दीवान मजरा अजनट पुरवा के निवसी जाबिर उर्फ वैद्ये पुत्र महमूद आयु 40 वर्ष आज सुबह 9:00 बजे मछली मारने के लिए सरयू नहर में गए थे वहीं पर जाल लगा रहे थे जाल लगाते समय अधिक पानी में चले गए और वहीं पर उनकी डूबकर मौत होगी जिसकी सूचना कुछ अन्य साथी ने आकर परिजनों को दिया और परिजन मौके पर पहुंच कर शव को निकाल कर बाहर किया इसके बाद स्थानीय थाना मल्हीपुर पुलिस को सूचना दी घटनास्थल पर मल्हीपुर की पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है इस संबंध में कमरुल पत्नी जाविर ने थाना मल्हीपुर में तहरीर दिया है पुलिस जांच में जुटी है पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन से जानकारी लेने पर बताया गया कि पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा जा रहा है और पोस्टमास्टम रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी