हलवाई के समझदारी से अनहोनी होते होते बची।
जयप्रकाश वर्मा
करमा, सोनभद्र।
स्थानीय थाना क्षेत्र के पगिया तिराहे पर मिठाई के दुकानदार पर अचानक सिलेंडर के रिसाव से पास पड़ोस के लोगों में मची भगदड़।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह राजकुमार मौर्य हर दिन के भाती अपने दुकान को खोलकर सुबह का नाश्ता बनाने के लिए जैसे गैस सिलेंडर को ऑन करते हुए माचिस लगाना चाहा वैसे ही निचे से गैस सिलेंडर से गन्ध का आभास हुआ।देखते ही देखते गैस सिलेंडर की गैस विकाराल रूप धारण कर लिया।दुकानदार के समझदारी से अनहोनी होते होते बच गई। दुकानदार राजकुमार ने बताया कि अभी नई गैस सिलेंडर काब्या गैस एजेंसी से लाये हैं, मिठाई ,नाश्ते के लिए जैसे सिलेंडर को ऑन कर चूल्हे पर माचिस लगाना चाहा तो सिलेंडर के रिसाव की अनुभूति हुई, हमनें आग को बुझा कर,रिसाव गैस को बन्द करने का प्रयास किया परंतु कामयाब नहीं हुआ, पूरा गैस गोले के रूप में आवाज करता हुआ निकल गया।