घोरावल पुलिस धारा 304, 201से सम्बंधित 02 अभियुक्त,को आलाकत्ल डण्डा एवं मृतक के कपड़े व मोटरसाइकिल के साथ किया बरामद

घोरावल पुलिस धारा 304, 201से सम्बंधित 02 अभियुक्त,को आलाकत्ल डण्डा एवं मृतक के कपड़े व मोटरसाइकिल के साथ किया बरामद

जयप्रकाश वर्मा

सोनभद्र।

प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना घोरावल पर मु0अ0सं0- 164/2022 धारा 304, 201 का अभियोग पंजीकृत किया गया था क्षेत्राधिकारी घोरावल के निकट पर्यवेक्षण में थाना घोरावल पुलिस की टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिए गए । गठित टीम द्वारा दिनांक 20.08.2022 को महुआंव पाण्डेय से घटना में संलिप्त अभियुक्तगण- 1.रामलखन उर्फ रवि पुत्र पुदीन एवं उसकी पत्नी 2.कृष्णावती पत्नी रामलखन उर्फ रवि निवासीगण महुआंव पाण्डेय, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल डण्डा, मृतक के कपड़े व मृतक की एक अदद मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया ।

Related posts

Leave a Comment