बहराइच जिले
*संवादाता अजय गुप्ता की रिपोर्ट*
मिहींपुरवा तहसील अंतर्गत मटेही कला में जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मटेही कला के कई जगह जन्माष्टठमी के ढोल रखे गए जिनमें सभी ग्राम सभा के लोगों ने सभा की जताई जिसमें हमारे पूजा कराते हुए हमारे पुरोहित श्री पंडित जी राम सरोज पाठक जी एवं सुरेंद्र मिश्रा जी हमारे बीच में उपस्थित रहे और अन्य ग्राम सभा के गणमान्य लोग उपस्थित रहे हैं इसी के साथ पूजा अर्चना होने के बाद फिर उसकी मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम चालू हुई जिसमें डीजे के साथ गाजे-बाजे के साथ सरजू नदी भादा जो नेपाल से होते हुए 90 पुरवा के रास्ते यह मुख्य बैराज सरजू जो गोपिया पर स्थित है उसी पर मूर्ति का विसर्जन किया गया जिसमें सभा की हमारे ग्राम सभा के सभी लोग इस शोभायात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें हमारे माता बहने और तमाम लोग इसमें सहयोगी रहे यह करीब 12:00 बजे के समय विसर्जन का समय निकाला गया था इस शोभायात्रा में तमाम समाजसेवी जैसे श्री चंद विश्वकर्मा राजू साहनी चंद्रिका प्रसाद उमेश मद्धेशिया किशन दीपू मद्धेशिया प्रीतम साहनी राकेश साहनी गुड्डू गुप्ता मटेही बाजार