उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत

उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में आज दिनांक 17/8/23 को 127 शहर विधानसभा मे समाजवादी पार्टी के 26 लोकसभा सह प्रभारी युसूफ कादरी जी साथ में सतनाम सिंह सत्ता जी पूर्व प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टीने गांव रामपुरा मिस्र भानडाडी निजामडाडी आदि मे जन पंचायत का कार्यक्रम करते हुए जन पंचायत में समाजवादी पार्टी की नीतियों का बखान किया गया और माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के आव्हान की भी चर्चा की गई/कार्यक्रम में पूर्व प्रधान देव नंदन प्रजापति सलीम भाई होरी लाल छोटे खान जाने बाबू सोहनलाल प्रजापति किशन लाल कश्यप धर्मेंद्र गौतम सुरेश वर्मा आदि लोग मौजूद रहे
जिला ब्यूरो चीफ प्रवीण कुमार इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ पीलीभीत

Related posts

Leave a Comment