*बिन बरसात दबंगों ने मुख्य सड़क मार्ग को तालाब में कर दिया तब्दील।*

*बिन बरसात दबंगों ने मुख्य सड़क मार्ग को तालाब में कर दिया तब्दील।*

 

(सड़क पर भरा गंदा पानी मोहल्लेवासियों मे संक्रमण को दे रहा बढ़ावा,, वहीं राहगीर निकलते ही गिरकर होते हैं चोटिल)

 

 

जनपद बहराइच के विकासखंड शिवपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर धोबिया मैं प्राथमिक विद्यालय के पास से लगभग 100 मीटर तक मुख्य खड़ंजा मार्ग कुछ दबंगों के गंदे पानी गिराने से तालाब में हो चुका है तब्दील। बिन बरसात सड़क बनी तालाब, राहगीरों व मोहल्लेवासियों के लिए बना परेशानी का सबब। कई दबंग लोग गिराते हैं अपने घर का गंदा पानी, तालाब की भांति मोहल्ले में सड़क पर भरा गंदा पानी संक्रमित जलीय जीवो का बना है अड्डा,, एक और जहां भारत सरकार स्वच्छ भारत मिशन मे करोड़ों अरबों रुपए खर्च कर रही है तो वहीं ऐसे में गांव के कुछ दबंग लगातार गिरा रहे हैं सड़क पर अपने घरों का गंदा पानी जिससे मोहल्ले में रह रहे अन्य लोगों के लिए बना है संक्रमण का बहुत बड़ा खतरा, वहीं आए दिन तालाब बनी सड़क पर राहगीर गिरकर होते हैं चोटिल किंतु नहीं हो रही है किसी प्रकार की ऐसे दबंगों पर कोई कार्यवाही,, सड़क को तालाब में तब्दील करने वाले ऐसे दबंग सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन की खुलेआम उड़ा रहे हैं धज्जियां किंतु प्रशासन बना है मूक व बधिर,, इस संबंध में जब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से बातचीत की गई तो बताया गया कि मैंने कई बार सड़क को तालाब में तब्दील करने वाले लोगों को मुख्य सड़क पर पानी गिराने से मना किया है किंतु वह नहीं मान रहे हैं,, मैंने प्रस्ताव भेज दिया है शासन द्वारा धन आवंटन होने पर जल्द ही सड़क सुधार की व्यवस्था करवा दी जाएगी, वहीं मुख्य सड़क मार्ग को तालाब में तब्दील करने की शिकायत नजदीकी पुलिस चौकी पर भी दी गई किंतु अभी तक किसी प्रकार की ऐसे दबंगों पर कोई कार्यवाही सुनिश्चित नहीं करवाई गई है,, मुख्य सड़क मार्ग तालाब में तब्दील होने से मोहल्ले वासियों के लिए बना है बड़ी परेशानी का सबब। किसी भी सरकारी कर्मचारी द्वारा आवाम की इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है,, कुछ दबंग तो ऐसे हैं जो लगातार अपने घरों की नालियां सड़क पर ही खोल रखे हैं और मना करने पर आमादा होते हैं फौजदारी,, अब देखना यह है कि खबर प्रकाशित होने के बाद मुख्य सड़क मार्ग को तालाब में तब्दील करने वाले दबंगों पर प्रशासन क्या कार्यवाही सुनिश्चित करवा पाता है अथवा नहीं।

 

*संवाददाता प्रदीप कुमार*

Related posts

Leave a Comment