खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन।

खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन।

 

आजादी की अमृत महोत्सव के अंतर्गत युवा कल्याण विभाग द्वारा खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता विकासखंड हरिहरपुर रानी के आयोजन रामपुर बनकट टंडवा महंत में आयोजित की गई प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी प्रिया पाठक विशिष्ट अतिथि द्वारा किया गया

एथलेटिक्स 100 मीटर दौड़ में प्रथम पवन कुमार, द्वितीय संदीप कुमार, तृतीय अमन शुक्ला रहे,

800 मीटर में प्रथम अनुज पासवान, द्वितीय अनुराग तृतीय, स्थान संदीप रहे,

1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान अनुज पासवान, द्वितीय स्थान रंजीत, तथा तृतीय स्थान राहुल शुक्ला रहे

बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ खुशी मीनाक्षी तृतीय स्थान काजल रही

400 मीटर दौड़ में रीतिका प्रथम मीना द्वितीय तृतीय स्थान पर सुमन रही

800 मीटर दौड़ में खुशी प्रथम मीनाक्षी द्वितीय स्थान तथा काजल तृतीय स्थान पर रही

गोला फेक अरुण कुमार प्रथम राहुल पासवान नितीश कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया लंबी कूद बालिका वर्ग काजल प्रथम करीना तृतीया प्राप्त किया

लंबी कूद में बालक वर्ग पवन कुमार प्रथम अनुराग द्वितीय राहुल तृतीय स्थान पर रहे

वालीबाल बालिका ग्राम पंचायत टंडवा महंत प्रथम सौरूपुर द्वितीय स्थान प्राप्त किया

बालक वाला वॉलीबॉल टंडवा महंत प्रथम सेमगढा द्वितीय स्थान प्राप्त किया

ऊंची कूद बालक वर्ग महेश पासवान प्रथम पवन कुमार द्वितीय अनुज कुमार तृतीय रहे

वेटलिफ्टिंग में अरुण कुमार प्रथम राहुल द्वितीय पंकज कुमार तृतीय स्थान पर रहे तथा पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय द्वारा किया गया और खिलाड़ियों क उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि खेलकूद अत्यंत आवश्यक है जितना शिक्षा आवश्यक है क्योंकि शिक्षा के साथ खेल कूद का विशेष योगदान रहता है जिससे मानसिक और बौद्धिक विकास होता है हर युवक को खेलकूद करना आवश्यक है

Related posts

Leave a Comment