बार एसोसिएशन गोण्डा के तत्वावधान मे स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजा रोहण कर हुआ राष्ट्रगान

बार एसोसिएशन गोण्डा के तत्वावधान मे स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजा रोहण कर हुआ राष्ट्रगान

 

डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर 76वें स्वाधीनता दिवस समारोह का किया गया भव्य आयोजन

 

गोण्डा। बार एसोसिएशन गोण्डा के तत्वावधान में सोमवार को न्यायिक अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के साथ अध्यक्ष रविचन्द्र त्रिपाठी ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के उपरांत डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा पर माला अर्पित कर 76वें स्वाधीनता दिवस समारोह का भव्य आयोजन हुआ। समारोह मे आये न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं ने अपने देश पर न्योछावर होने वाले देश के सपूतों को याद कर उनके बलिदानों की बदौलत मिली इस आजादी को न भूलने की नसीहत दी और कहा कि उनके कौमी एकता की बदौलत आज हम गुलामी से निकलकर इस 76वें स्वाधीनता दिवस को अमॄत महोत्सव के रूप मनाया जाना संभव हुआ है।कार्यक्रम की अध्यक्षता रविचन्द्र त्रिपाठी ने एवं कार्यक्रम का संचालन नन्दकुमार शुक्ल ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रविन्द्र कुमार जी जनपद न्यायधीश गोण्डा की गरिमामयी उपस्थिति मे पूर्व अध्यक्ष दीनानाथ त्रिपाठी, रामकृपाल शुक्ल, संगमलाल दूबे, कृष्ण कुमार मिश्र, उपेन्द्र कुमार मिश्र, मनोज कुमार सिंह पूर्व महामंत्री, अरविन्द कुमार पाण्डेय एडवोकेट पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष,भगौती प्रसाद पाण्डेय, मनोज कुमार श्रीवास्तव, सन्तोष कुमार ओझा, रामू प्रसाद सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं की मौजदूगी मे अमृत महोत्सव का आयोजन हुआ।

Related posts

Leave a Comment