अमृत महोत्सव : सजा दो तिरंगा हर घर में प्यारे.., टोडरपुर में तिरंगा रैली निकाल होमगार्डों ने भरा देश भक्ति का जोश

अमृत महोत्सव : सजा दो तिरंगा हर घर में प्यारे.., टोडरपुर में तिरंगा रैली निकाल होमगार्डों ने भरा देश भक्ति का जोश

ताहिर खान

 

टोडरपुर / हरदोई : आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगो को अपने घरों में तिरंगा ध्वज फहराने के लिए जागरूक करने तथा प्रेरित करने के उद्देश्य से गुरुवार को विकासखंड टोडरपुर में होमगार्ड विभाग द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई। सरकार की मनसा के अनुसार पूरे देश व प्रदेश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है उसी के तहत प्रशासन ने पूरी रूपरेखा तैयार की है इसी क्रम में आज अमृत आजादी महोत्सव का भव्य आयोजन बैंड बाजे के साथ किया जिसमें रैली को ब्लॉक टोडरपुर से ब्लाक प्रमुख पति रामू त्रिवेदी व प्रधान श्यामू त्रिवेदी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को आगे बढ़ाया जोकि होमगार्डों द्वारा तिरंगा रैली टोडरपुर बैंक से होकर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पहुंची जहां पर बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य और अध्यापकों ने बहुत ही भव्य स्वागत किया इसी के साथ साथ जब स्कूल की छात्राओं ने रैली देखी तो उनको भी देश के प्रति नारे लगाने से किसी ने रोक नहीं पाया अधिक से अधिक बच्चों ने बढ़ चढ़कर रैली में चलने के लिए अपने अध्यापिका से कहा और जब आदेश मिला तो सभी छात्राएं रैली में चल पड़ी और छात्राओं ने जोर-जोर से देश के तिरंगे को लेकर नारेबाजी की भारत माता की जय के जयकारे भी लगाए गए जिसमें मौजूद होमगार्ड आशुतोष सिंह के द्वारा एक अलग ही कला दिखाई गई जोकि अपने मुख से बहुत ही सुंदर आवाज के जरिए अपने देश के तिरंगा को लेकर काफी बातें और बहुत सारे गीत सुनाए बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं से रैली में बच्चों के जरिए से काफी शोभा बढ़ गई बालिका इंटर कॉलेज से चलकर तिरंगा रैली सीएससी8 टोडरपुर पहुंची अमृत महोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख पति रामू त्रिवेदी खंड विकास अधिकारी बृजेश मिश्रा, प्रधान श्यामू त्रिवेदी होमगार्ड सुनील कुमार सिंह, कंपनी कमांडर आनंद कुमार सिंह, सहायक कंपनी कमांडर राजकुमार सिंह, आशुतोष सिंह, अभिषेक सिंह, अमरेंद्र, रमेश कुमार, राज कुमार, रविंद्र सिंह, बहुत सारे होमगार्ड मौजूद रहे

Related posts

Leave a Comment