दिन दहाड़े मड़हा उजाड़कर ट्रॉली पर लादकर ले गए दबंग 

दिन दहाड़े मड़हा उजाड़कर ट्रॉली पर लादकर ले गए दबंग

 

पीड़ित परिवार पर कहर जारी, वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से हो रहा वायरल ।

 

 

कर्नलगंज/परसपुर गोण्डा। स्थानीय तहसील अन्तर्गत देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम खरगूपुर खाले पुरवा में मंगलवार को दर्जनों दबंग किस्म के लोगों द्वारा एक पीड़ित व्यक्ति का जबरन मड़हा उजाड़कर ट्रॉली में लादकर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जहाँ कानून व्यवस्था को धता बताते हुए दबंगों ने पहुँचकर खूब कहर बरपाया और पीड़ित का छप्पर व घर गृहस्थी का सामान उजाड़ दिया एवं ट्राली पर मड़हा लादकर लेकर चले गए। पीड़ित ने मौके से भागकर किसी तरह से अपनी जान बचाई।

 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम खरगूपुर खाले पुरवा में भूमि विवाद मामले में पीड़ित ने कई बार पुलिस को इसकी शिकायत किया, किन्तु अब तक समाधान नहीं हो पाया। जिससे आए दिन विपक्षी दबंगई के बलबूते पर उसके जमीन को कब्जा करना चाहते हैं। विपक्षियों ने 4 अगस्त को मारपीट किया। जिसमें उसकी पत्नी को आयी चोट से बेहोश हो गयी। मामले को लेकर पीड़ित थाना कोतवाली का चक्कर लगाता रहा है। पुलिस को इसकी तहरीर दिया। लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। मंगलवार को तकरीबन 11 बजे समेत दर्जनों लोगों के साथ विपक्षियों ने उसके घर पहुंच कर गाली गलौज करते हुए मारने के लिये दौड़ा लिया और पीड़ित का फूस का छप्पर मड़हा, बांस बल्ली एवं रखा गृहस्थी का सामान दबंगई करते हुए ट्राली लादकर लेकर चले गए। पीड़ित की सूचना पर पहुंची 112 पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। पीड़ित हरी भगवान यादव का कहना है कि इसके पहले जुलाई माह में देहात कोतवाली में इसकी तहरीर दी थी। लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। मंगलवार को पहुंचकर विपक्षियों ने उससे गाली गलौज करते हुए मारने के लिए दौड़ा लिया। पीड़ित ने अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

Related posts

Leave a Comment