सशस्त्र सीमा बल 59 वीं वाहिनी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में “हर घर तिरंगा ” कार्यक्रम के तहत वाहिनी में परिसर में श्री कृपाराम जन जागृति स्कूल व केन्द्रीय विद्यालय के छात्र/छात्राओं के साथ मनाया रक्षाबंधन :

सशस्त्र सीमा बल 59 वीं वाहिनी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में “हर घर तिरंगा ” कार्यक्रम के तहत वाहिनी में परिसर में श्री कृपाराम जन जागृति स्कूल व केन्द्रीय विद्यालय के छात्र/छात्राओं के साथ मनाया रक्षाबंधन :

 

संवाददाता अजय गुप्ता गुप्ता की रिपोर्ट

 

दिनांक- 11.08.2022 को 59वी वाहिनी स.सी. ब. नानपारा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में “हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के तहत वाहिनी परिसर में श्री कृपाराम जन जागृति स्कूल व केन्द्रीय विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ मनाया रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन कराया गया जिसमे वाहिनी के बलकर्मियों के साथ स्कूल के छात्र/छात्राओं व शिक्षको ने बढ़ -चढ़ के भाग लिया

 

इस कार्यक्रम का आयोजन श्री स्वर्णजीत शर्मा, कमांडेंट 59वी वाहिनी स.सी. ब. नानपारा के तत्वाधान में किया गया। कमांडेंट 59वी वाहिनी ने रक्षाबंधन के इतिहास के बारे में संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए बताया कि ये त्यौहार हर साल सावन महीने के पूर्णिमा को मनाया जाता है इस दिन बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और मिठाई खिलाती है और उसके सुखी जीवन की प्रार्थना करती है, इसके साथ ही बहन भाई से सुरक्षा का वचन लेती हैं | इसके साथ ही कमांडेंट 59वी वाहिनी ने उपस्थित छात्र छात्राओं व अन्य व्यक्तियों को 1 “हर घर तिरंगा ” के तहत आयोजित कराये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में जागरूक कराये और 15 अगस्त 2022 को धूम-धाम मानाने व अपने -अपने घरों पर ध्वज रोहण करने हेतु प्रेरित किया |

 

इस अवसर पर श्री वैभव उप-कमांडेंट, श्री शेखर बजाज उप-कमांडेंट, डा. विकास कुमार सिंह (पशु-चिकित्सा), डा. आकिब अजाज GDMO (चिकित्सा) निरीक्षक (सा.) बालकृष्ण जायसवाल, श्री मनोज कुमार गुप्ता प्रबंधक, शिक्षकगण, अधीनस्थ अधिकारी व अन्य बल कार्मिक समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment