, *बिग ब्रेकिंग न्यूज बहराइच*

, *बिग ब्रेकिंग न्यूज बहराइच*

 

*नमस्कार दोस्तों आप देख रहे हैं इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल व बॉलीवुड हिंदी न्यूज़ पेपर के माध्यम से उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच से हर छोटी-बड़ी खबर।*

 

*जनपद बहराइच के ग्राम सभा झाला कलाॅ जोलहन पुरवा व शेखन पुरवा झोडियन पुरवा बढ़ैया बिलासपुर के कर्बला से बड़ी खबर।*

 

जनपद बहराइच के थाना मटेरा के अंतर्गत ग्राम सभा झाला कला से ताजिया कैसे ले जाई जाती हैं और क्या क्या रस्मे निभाई जाती जनपद बहराइच के ग्राम सभा झाला कला में मोहर्रम के पावन पर्व को लेकर हिंदू मुस्लिम दोनों लोगों ने मिलकर मोहर्रम का त्यौहार बड़े हर्ष उल्लास के साथ व शांति पूर्वक मनाया गया जिसमें शासन व प्रशासन का बड़ा सहयोग मिला और कर्बला पे पहुंचने पर थाना मटेरा, कोतवाली नानपारा, थाना राम गांव, की पुलिस मौके पर मौजूद रही जिससे लोगों ने बड़े हर्ष उल्लास के साथ शांति पूर्वक मोहर्रम का त्यौहार मनाया गया लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि हम आपको वीडियो में दिखाते हैं कि क्या-क्या रस्में और ताजिया रखने पर क्या-क्या किया जाता है और कैसे लोगों को सवाब होता है लेकिन आज भी लोगों के बीच में इमामे हसन हुसैन के कारनामे मौजूद हैं लेकिन फिर भी इस कलयुग में भी हसन हुसैन के शक्तियों को दुनिया आंखों से देखती है जैसे कि पायग भरने वाले लोगों को वीडियो में साफ-साफ देखा जा रहा है कि कहीं छू जाने पर वह तुरंत मूर्छित हो जाते हैं ऐसा क्यों यह पुरानी परंपरा है जो सदियों से चली आ रही है नहीं जो की बाबा की शक्तियां जग जाहिर है और उन्हीं के रहमों करम से यह असर देखने को मिलता है और लोगों की मनोकामनाएं हिंदू हो या मुस्लिम हो भली-भांति पूरी होती हैं ऐसा सभी का मानना है और दुनिया में अभी भी पीर फकीर देवी देवताओं का असर देखने को मिलता है।

 

*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*

Related posts

Leave a Comment