छुट्टी में घर आए एक अध्यापक का घर के कमरे में पंखे के सहारे लटकता मिला शव

छुट्टी में घर आए एक अध्यापक का घर के कमरे में पंखे के सहारे लटकता मिला शव

 

कर्नलगंज/परसपुर गोण्डा। स्थानीय तहसील के थाना परसपुर क्षेत्र अन्तर्गत एक गाँव में छुट्टी में घर आए एक अध्यापक का शव घर के कमरे में पंखे के सहारे लटकता मिला है। घटना के संबंध में परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

 

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोहना मजरा (ठकुराइन पुरवा) निवासी राम नरायन गौतम ने बताया कि उसके चचेरे भाई सुनील गौतम का शव मंगलवार की भोर में कमरे में पंखे से लटकता पाया गया। इस संबंध में वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजीव चौहान ने बताया कि परिजनों की सूचना पर घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर वीडियोग्राफी करवाकर शव को फंदे से नीचे उतरवाया। इस दौरान उसके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद नहीं था। वहीं रामनरायन ने बताया कि सुनील रुपईडीह ब्लॉक के एक प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात था, जो छुट्टी के दौरान घर आया था। बताया कि सुनील अविवाहित था। उसकी एक जगह शादी की बात चल रही थी जो बाद में टूट गई थी। थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Related posts

Leave a Comment