बूस्टर डोज लगवा सदर विधायक ने किया महाभियान का शुभारंभ
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
सोनभद्र । आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसी क्रम में शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग भी अलग अंदाज में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। कोरोना के बढ़ते मामले पर रोक लगाने के उद्देश्य से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत योगी सरकार ने सभी को मुफ्त बूस्टर डोज की सौगात दी है।
इसी क्रम में आज रॉबर्ट्सगंज नगर स्थित अर्बन पीएचसी में सदर विधायक भूपेश चौबे ने फीता काटकर महाभियान का शुभारंभ किया तथा सर्वप्रथम स्वयं सदर विधायक भूपेश चौबे ने एहतियाती डोज लगवा जागरूकता का सन्देश दिया।सदर विधायक भूपेश चौबे ने बताया कि सरकार द्वारा निःशुल्क एहतियाती डोज 30 सितंबर तक लगाई जाएगी। इसीलिए उन्होंने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने पास के स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर निःशुल्क बूस्टर डोज अवश्य लगवाएं।बताते चलें कि जिले के जिला अस्पताल और 39 स्वास्थ्य केंद्रों समेत 267 स्थानों पर 50 हजार लोगों को बूस्टर डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस अवसर पर मौजूद जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 आर0जी0 यादव ने कहा कि कोविड- वैक्सीन की दूसरी डोज प्राप्त करने के तीन माह पूर्ण होने के पश्चात जनपदवासी किसी भी सरकारी टीकाकरण केंद्र पर जाकर कोविड टीकाकरण की निःशुल्क प्रीकॉशन डोज लगवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि टीका लगने के बाद कोरोना का कम प्रभाव देखने को मिला इसका प्रमुख कारण रहा जनपद में ज्यादा से ज्यादा लोगों का कोविड-टीकाकरण करवाया जा चुका था। इसीलिए कोविड संक्रमण से बचने के लिए एहतियाती डोज की प्रमुख भूमिका होगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी जनपदवासी अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर एहतियाती डोज अवश्य लगवाएं।इस दौरान प्रभारी सीएमओ/जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 आर0जी0 यादव, अर्बन पीएचसी अधीक्षक डॉ0 जे0पी0 सिंह, डॉ0 रामकुंवर, पी0के0 सिंह, मनोज कुमार, भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष कमलेश चौबे, चंद्रकला, जैबुन्निसा, आशुतोष मिश्रा, रेखा कुमारी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।