*बेलभरिया गांव में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न*
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
इटियाथोक गोंडा,शासन के मंशानुरूप आगामी मोहर्रम सहित अन्य त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। थाना कोतवाली सहित ग्राम पंचायतों में ताजियादारो व ग्रामीणों के साथ बैठक कर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी लोगों से आगामी दिनों में पडने वाले त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को इटियाथोक थाना क्षेत्र के संवेदनशील गांव बेलवरिया में प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडे के द्वारा तहाजियादारो व दोनों समुदाय के लोगों के साथ बैठक कर शासन द्वारा दिए आदेशों व निर्देशों से अवगत कराया तथा लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस व प्रशासन को सहयोग प्रदान करने की अपील की। तथा लोगों से मोहर्रम, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, व 15 अगस्त के पर्व को शांति एवं सौहार्द पूर्ण माहौल में मनाने व किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर आपस में वाद विवाद ना करके तत्काल पुलिस को सूचित किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार भ्रमणशील रहकर अराजक व शरारती तत्वों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं यदि किसी व्यक्ति/ संगठन के द्वारा त्योहारों में खलल डालने का प्रयास किया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी फिर चाहे वो व्यक्ति कितना भी बड़ा रसूखदार व पहुंच वाला क्यों ना हो।