स्लग- तिरंगा रैली का आयोजन

स्लग-

तिरंगा रैली का आयोजन

पुलिस अधीक्षक एवं अपर कलेक्टर के नेतृत्व में हुआ|

 

एंकर-शाजापुर

हर घर तिरंगा अभियान के 13 अगस्त 2022 से 15 अगस्त 2022 तक तिरंगा ध्वज फहराने के लिए जागरूक एवं प्रेरित करने के उद्देश्य से आज पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर एवं अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय के नेतृत्व में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ शाजापुर एवं मध्यप्रदेश सहकारी संस्थाएं कर्मचारी महासंघ शाजापुर इकाई द्वारा संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय स्थित किला प्रांगण से भव्य तिरंगा रैली निकाली गई।भव्य तिरंगा रैली किला प्रांगण से प्रारंभ होकर से मण्डी प्रांगण से जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित प्रधान कार्यालय शाजापुर में समाप्त हुई। भव्य तिरंगा रैली स्थल किला प्रांगण में उपस्थित अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। इसके पूर्व सभी अतिथियों का साफा बांधकर स्वागत भी किया गया।रैली में उपायुक्त सहकारिता मनोज गुप्ता, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सीईओ श्री केके रायकवार, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक प्रबंधक श्री एनके गुप्ता, मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ शाजापुर अध्यक्ष श्री मनोज जैन, सहकारिता समिति जिला अध्यक्ष लखन कुंभकार, सहकारिता कार्यकारी अध्यक्ष ओमकारसिंह कराड़ा, संजय पाठक सहित प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारगण तथा सहकारी संस्थाएं कर्मचारी महासंघ शाजापुर इकाई तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों व जन प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

 

वीडियो/फोटो

Related posts

Leave a Comment