*हरदोई कछौना इस बार कीचड़ से होकर गुजरेगा मोहर्रम का जुलूस कर्बला के मार्ग व भूमि पर भी अतिक्रमण*

*हरदोई कछौना इस बार कीचड़ से होकर गुजरेगा मोहर्रम का जुलूस कर्बला के मार्ग व भूमि पर भी अतिक्रमण*

ताहिर खान

*हरदोई/कछौना*

विकासखंड कछौना के अंतर्गत ग्राम पंचायत महरी में परंपरा के अनुसार हिंदू समुदायों के सहयोग द्वारा मुस्लिम समुदायो द्वारा मनाये जाने वाले मोहर्रम पर्व हर वर्ष की तरह हर्षोल्लास से मनाया जाता रहा है। साथ ही मोहर्रम का जुलुस निकालने की परम्परा भी है,परंतु इस बार 9 अगस्त दिन मंगलवार को मोहर्रम का जुलूस होना है लेकिन मोहर्रम का जुलूस निकलने वाले मार्ग पर विकासखंड अधिकारियों व ग्राम पंचायत के प्रधान के अनदेखी के चलते कीचड़ की स्थिति बनी हुई है जिसके चलते इस बार मोहर्रम का जुलूस इसी कीचड़ से होकर गुजरेगा।

जिसके चलते श्रद्धांलुओं में आक्रोश है।

ग्रामीणों के मुताबिक मोहर्रम के जुलूस निकालने के बाद ताजिया दफन करने के लिए कर्बला पर ले जाई जाती है लेकिन कर्बला की भूमि व मार्ग पर ग्रामीणों के द्वारा अतिक्रमण कर दिया गया है शासन की मंशा के अनुसार किसी भी धर्म के धार्मिक कार्यों को प्रशासन को गंभीरता एवं प्राथमिकता देने का निर्देश है स्थानीय लेखपाल की लचर प्रणाली के चलते उक्त कर्बला की भूमि व मार्ग पर अतिक्रमण बना हुआ है।

Related posts

Leave a Comment