ब्रेकिंग न्यूज़ दुबग्गा
दुबग्गा थाना के दीवान की बदसलूकी का मामला सामने आया है
दुबग्गा थाना में तैनात दीवान ने पत्रकार जनाब खान को जबरन पकड़कर थाने ले जाया गया और जनाब खान से गाली गलौज की गई
पत्रकार जनाब खान द्वारा जब आवाज उठाई गई तो पूरे थाने की पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया और मारने तक की कोशिश की
दीवान खुद एक अधिकारी बन गया और पत्रकार की आईडी चेक करने के लिए दबाव बनाने लगा जबकि जनाब खान एक वरिष्ठ पत्रकार हैं जिन्हें क्षेत्र का हर कोई जानता है अगर पत्रकार की आईडी चेक करना है तो कोई उच्चअधिकारी मौके पर आकर देख सकता है ना कि दीवान अधिकारी बनकर पत्रकार पर दबाव बना सकता है
पत्रकार जनाब खान ने किसी तरह अपने पत्रकार बंधुओं को अवगत कराया जिसके पश्चात भारी मात्रा में दुबग्गा थाने के बाहर सभी सम्मानित पत्रकार गण मौजूद है और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं………………….. दुबग्गा पुलिस की गुडाई आ रही है सामने देखना ये है क्या ऐसे लोगों पर भी कोई कार्रवाई की जाती है जो पत्रकारों पर अपनी दादा गीरी दिखाते ,है