जिलापंचायत से दस अमृत सरोवरों का मुख्य अतिथि ने शिला पट्ट का किया अनावरण।

जिलापंचायत से दस अमृत सरोवरों का मुख्य अतिथि ने शिला पट्ट का किया अनावरण।

करमा, सोनभद्र(सेराज अहमद )

स्थानीय विकास खण्ड के केकराही व बहेरा ग्राम पंचायत में 59 लाख -59 लाख से निर्मित अमृत सरोवर निर्माण कार्य का आधारशिला विधायक विधान परिषद श्याम नारायण सिंह(विनीत सिंह)व जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल के द्वारा निर्धारित समय के अनुसार किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 59 लाख रुपये से जिला पंचायत के अंतर्गत दस गाँवो का अमृत सरोवर शुभारंभ विधायक विधान परिषद के श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह व जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल के द्वारा संयुक्त रूप में किया गया।द्वय नेताओं के द्वारा अमृत सरोवर के निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन विधि विधान से किया गया।पूजन के बाद केकराही, करमाव,पेटराही,नौडीहा, बुड़हर कला सहित फीता काटकर कर शिला पट्ट का अनावरण किया गया।ततपश्चात सभा को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल ने उपस्थित लोगों को बताया कि हमारे जिला पंचायत के दस ग्राम पंचायतों में जिला पंचायत से 59लाख रुपये से अमृत सरोवर का निर्माण कार्य होंगे, जिसमें तालाब के चारों ओर 8फिट चौड़ा इंटर लॉकिंग,चारों तरफ दीवारें, स्ट्रीट लाइट, सीढ़ियां बनाई जाएगी।मुख्य अतिथि विधायक श्याम नारायण सिंह ने कहा कि स्वच्छ भारत, सुंदर भारत के तहत हमारी सरकार अमृत सरोवर का निर्माण कार्य करा रही। अमृत सरोवर कार्यक्रम की निगरानी लखनऊ से सेटलाइट के माध्यम से की जा रही है।जिला पंचायत से दस ग्राम पंचायतों का प्रथम चरण में कार्य किया जा रहा है जिसमें केकराही, बहेरा,करमाव,पेटराही,नौडीहा, बुड़हर कला सहित अन्य ग्राम पंचायतों में कार्य किया जायेगा। निष्ठा ईमानदारी से कार्य किया गया तो मुख्यमंत्री का सपना साकार होगा।सचमुच में ग्रामपंचायत की फिजा बदल जायेगी।जो भी अमृत सरोवर के अंतर्गत काम किया जा रहा है उस कार्य की निगरानी सेटलाइट माध्यम से लखनऊ से हर दिन की की जा रही है।इस अवसर पर मालती देवी जिलापंचायत सदस्य, मोहन सिंह कुशवाहा अध्यक्ष निर्माण समिति जिला पंचायत, इन्द्रदेव सिंह समाज सेवी, रामचन्द्र प्रजापति ग्राम प्रधान केकराही, शशि सिंह ग्रामपंचायत प्रधान बहेरा,धीरज सिंह प्रधानसंघ अध्यक्ष करमा, अरुण सिंह प्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष, नीरज सिंह, मकसूदन सिंह,उमाकांत मिश्रा प्रधाचार्य हंस वाहिनी इण्टर कॉलेज कसया, प्रधाचार्य सरोज मा विंध्यवासिनी पांपी, बलदेव सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, ओम प्रकाश केशरी, रामप्रताप मिश्र, विजय नारायण मिश्र, रणजीत सिंह कृष्ण मुरारी मिश्र सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment