स्लग,बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया भ्रमण 

स्लग,बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया भ्रमण

 

डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा

 

*एंकर बताते चलें कि गोंडा जनपद के कुछ क्षेत्रों में घाघरा नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण कहीं-कहीं सड़कों का कटान की संका का प्रशासन को बनी रहती है तो वही तहसील तरबगंज के अंतर्गत ढ़ेमवा घाटपुलिस चौकी के करीब नदी की कटान तेज होने के कारण काली सड़क के करीब पानी आ गया था प्रशासन ने पूर्ण रूप से मुस्तैदी को अपनाया और कटान को पत्थरों से रोका गया ग्रामीणों ने भी अथक प्रयास किया स्थिति ठीक हो गई सूचना पाते ही जिलाधिकारी गोंडा उज्जवल कुमार एसडीएम तरबगंज शत्रुघ्न पाठक मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया बात करने पर पता चला कि सीसीटीवी कैमरा के अंतर्गत निगरानी समिति अपनी निगरानी कर रही है बाढ़ क्षेत्र में लगाए हुए अधिकारी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर रहे हैं सूचना मिलने पर जिले के अधिकारियों का भी दौरा होता रहता है*

 

*फोटो*

 

*विजुअ*

Related posts

Leave a Comment