दिनांक 02-08-2022 गोंडा
मंडल स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता हुआ समापन
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
गोंडा ।। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग आजादी का अमृत महोत्सव मंडल स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता हुआ समापन जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत आने वाली इस प्रकार हैं लोक नृत्य,लोकगीत, एकांकी क्लास,लोकल कर्नाटक, बांसुरी वादन,तबला वादन, वीणा वादन, मृदंगम, हारमोनियम लाइट, गिटार वादन,मणिपुरी नृत्य, ओडिसी नृत्य, भरतनाट्यम, कथक नृत्य ,सितार वादन आदि विधा गांधी पार्क के टाउन हाल में हुआ विधा में प्रतिभागियों ने प्रथम,द्वितीय ओर तृतीय स्थान प्राप्त किया इन प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर निर्णायक मंडल मांडवी तिवारी जनपद बलरामपुर, काजल श्रीवास्तव गोंडा , साधना पांडे,जगदीश केसरी संदीप मिश्रा, युवक मंगल दल, सुमित ,अर्जुन, आयुष, श्रीवास्तव सन्नो यादव,प्रियंका श्रीवास्तव, दीप कुमार और तमाम पीआरडी जवान , कैमरामैन उमेश यादव राजेश यादव अजय स्टूडियो रमवापुर नायक इटियाथोक गोंडा मौजूद रहे।