*हरदोई राशन ना मिलने से परेशान दर्जनों कार्डधारको ने जिलाधिकारी से की शिकायत*।
ताहिर खान
ई पास मशीन में अंगूठा लगवाने के बाद राशन ना देने का लगाया आरोप
सुरसा क्षेत्र की टिकरी ग्राम पंचायत का मामला*
सुरसा क्षेत्र की टिकरी ग्राम में कोटेदार की मनमर्जी के कारण पात्रों को राशन ना मिलने की बात सामने आई है,जिससे छुब्ध होकर गांव के दर्जनों राशन कार्ड धारकों ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुचकर मामलें की शिकायत की है साथ ही उनकी शिकायतों की जांच खाद्य विभाग के किसी अधिकारी से ना करवाकर किसी अन्य जिम्मेदार से कराए जाने की मांग की है।
जिलाधिकारी को दिए शिकायत पत्र में गाँव के करीब चार दर्जन राशन कार्ड धारको ने आरोप लगाते हुए बताया की,गावं के कोटेदार कुशवेश कुशवाहा ने उन सभी को राशन वितरण किए जाने की बात कहकर सभी का अंगूठा इ पास मशीन में लगवा लिया ।जब वह सभी दुकान पर राशन लेने जाते हैं तो कोटेदार अक्सर घर पर ही नही मिल पाता,और उसका पुत्र कोटेदार के ना होने की बात कहकर सभी को वापस कर देता है।जिस कारण जरूरत मंद राशन कार्ड धारको उनके परिवार के भरण पोषण करने में परेशानी हो रही है।शनिवार सुबह भी वह सभी राशन लेने गए तो कोटेदार दुकान में ताला लगाकर मौके से चला गया,जबकि कोटेदार के घर के लोगों ने कार्ड धारकों को अपशब्द कहते हुए वापस कर ।आखिरकार राशन कार्ड धारकों ने परेशान होकर मामले की शिकायत कलेक्ट्रेट पहुचकर जिलाधिकारी से करते हुए कोटदार से राशन दिलवाए जाने के साथ ही कार्रवाई की मांग भी की है।