*एक दर्जन से ऊपर आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज आधा दर्जन को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*एक दर्जन से ऊपर आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज आधा दर्जन को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

 

डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा

 

खबर गोंडा जनपद से जहां पर मसकनवा बाजार दुकान कर रहे बच्चों बच्चों में मामूली विवाद में दोनों पक्ष में खूनी संघर्ष हुआ जिसमें चार लोगों को गंभीर रूप से घायल हुए आपको बताते चलें कि छपिया बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत रानी जोत मसकनवा बाजार के निवासी दीना कौशल एक व्यापारी हैं दुकान बाजार में करते हैं उनके भतीजा दीपांशु सब्जी लेने जा रहा था इसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी एक दिन पहले की घटना है विपक्षी एक दर्जन से अधिक लोग लाठी-डंडे धारदार हथियार से आई चार लोग के ऊपर हमला कर दिया है पुलिस को दी गई सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को दिव्यांशु कौशल, सुजल कौशल, हर्ष कौशल, पीयूष कौशल, गंभीर रूप घायल हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया हर्ष कौशल, पीयूष कौशल, गंभीर चोटें आई हैं सीने में हाथ में सर में अस्पताल में भर्ती इलाज चलेगा दो लोगों दिव्यांशु कौशल सुजल कौशल को भी चोटें आएंगे यह सब कम उम्र के बच्चे हैं ।

घायल बच्चों के पिता दीनानाथ कौशल छपिया थाने में नामजद तहरीर दी है थाना प्रभारी निरीक्षक ने तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया

दीनानाथ कौशिक ने बताया कि दद्दू गुप्ता से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी बदला लेने के लिए धारदार हथियार से लैस अपने साथियों के साथ दद्दू, मकबूल, आशु भुज, हरि ओम सोनी, आशीष मिश्रा, सनी पांडे ,हिमांशु, गिरधारी, अमित कसौधन, छपिया थाने की पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है घायलों का अस्पताल में चल रहा है इलाज

अमरनाथ कौशल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बच्चों बच्चों में हुआ था विवाद खुन्नस खाए हुए थे एक दर्जन से ऊपर लो धारदार हथियार लेकर आए हमला बोल दिया 4 लोग घायल हुए दो गंभीर रूप से घायल हुए जिन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है इलाज चल रहा है हालत सीरियस है थाने में तहरीर देकर नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया गया मारने वाले शिवमंगल, मुन्ना, अपने अन्य साथियों के साथ आए एक का एक धारदार हथियार से मानने लगे हर्ष कौशल, पीयूष कौशल, गंभीर रूप घायल हुए जिसके सर में पैर में हाथ में गहरी चोट के निशान और दिव्यांशु कौशल सुजल कौशल को चोटें आएंगए

विजुअल

*घटना को लेकर मनकापुर सीओ की बाइट*

*घायल युवक के परिजन अमरनाथ कौशल की बाइट*

Related posts

Leave a Comment