*अज्ञात वाहन ने एकव्यक्ति को मारी जोरदार टक्कर शरीर को तीन हिस्से में किया अलग*
संवाददाता अजय गुप्ता की रिपोर्ट
मिहींपुरवा बहराइच
मिहिंपुरवा तहसील थाना मोतीपुर के अंतर्गत नैनिहा गुरुद्वारे के आगे अज्ञात वाहन ने रात्रि के टाइम 10बजे रहे थे। तभी एक व्यक्ति जिसका नाम हीरा निषाद पिता नाम झारखंडी निषाद जो नैनिहा निवासी है। जो किसी कार्य वश 54नंबर कालोनी से घर वापस आ रहा था, कि अचानक रोड पर दो गाड़ियों के ओवरटेकिंग में हीरा निषाद नामक व्यक्ति को कुचल दिया। गाड़ी में शरीर फस जाने के कारण शरीर के 3 टुकड़े हो गए। जिसमे शरीर के ऊपरी हिस्सा का एक टुकड़ा गाड़ी में फसकर 700मीटर दूर नैनीहा पुल के पास पाया गया। तभी वहां के राहगीरों का ध्यान उस कटे शव पर पड़ा, वहा के कुछ लोग जालिमनगर चौंकी पर सूचना दिया तो आनन-फानन में चौकी इंचार्ज सूरज सिंह राणा ने अपने दल बल के साथ एक्सीडेंट स्थल पर तुरंत पहुंचे और पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। इस दर्दनाक एक्सीडेंट को देखकर सभी लोगों का दिल दहल उठा। विडंबना यह है कि,जंगल में प्रवेश करते वक्त एक बोर्ड पर लिखा हुआ है, की अपनी सीमा गति 30 पर रखें और वाहन धीरे चलाएं। पर लंबे समय से रोज एक ना एक एक्सीडेंट होते रहते हैं, क्या प्रशासन इनके ओवर स्पीड पर अंकुश नहीं लगा सकता।