केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और अन्य सांसदों द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पर की की अभद्र टिप्पणीकिए जाने पर गांधी पार्क में धरना दिया। संसद में बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी व अन्य बीजेपी सांसदों द्वारा सांसद वराष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बदसलूकी कर उनको अपमानित करने कोशिस की गई। देश की बहु के साथ किया गया दुर्व्यवहार पूरे राष्ट्र का अपमान हैं, और लगातार क्रेंद सरकार द्वारा केन्द्रीय जाँच एजेंसियों का दुरुप्रयोग विपक्ष के नेताओं को डराने व धमकाने में किया जा रहा है। स्टेशन रोड बागेश्वर में यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कवि जोशी के नेतृत्व में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया।युवा कांग्रेसजिलाध्यक्ष ने कहा कि कल संसंद में बीजेपी स्मृति ईरानी व अन्य सांसदों द्वारा देश की बहू को संसद में जिस प्रकार से अपमानित किया गया है उससे पूरा सदन और देश को कलंकित हुआ है।यह अपमान पूरे देश की मातृ शक्ति का अपमान है।बीजेपी सांसदों के इस निंदनीय कृत्य के लिए देश के प्रधानमंत्री को पूरी देश की मातृ शक्ति से माफी मांगनी चाहिए।कांग्रेस प्रदेश महामंत्री
ललित फर्स्वाण ने कहा कि देश की विपक्ष की नेता को संसद में अपमानित किया जाना संसद और पूरे देश के लिए काला दिन है। संसद कोई गोवा के बार नही है जिसकी कोई मर्यादा नही होती है। इस कृत्य के लिए देश से स्मृति ईरानी को माफी मांगनी चाहिए।कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष लोकमणी पाठक, राजेन्द्र टंगड़िया,सुनील पांडेय, कुन्दन गिरी,भीम कुमार,गोविंद चंदोला,प्रकाश वाछमी,फिरोज खान,प्रेमु पाठक,सुनील कुमार,रोहित खैर,दीपांशु भट्ट,केवल पांडा,
आदि मौजूद थे।
बागेश्वर से गोविन्द सिंह की रिपोर्ट