, *ब्रेकिंग न्यूज बहराइच* 

, *ब्रेकिंग न्यूज बहराइच*

माफिया देवेंद्र सिंह उर्फ गब्बर सिंह की 110 करोड़ की संपत्ति गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण 19 सौ 86 में जप्त की गई थी जो कि अब आज दिनांक 24 सात 2022 को श्रीमान जिला अधिकारी श्री डॉक्टर दिनेश चंद्र व श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बहराइच श्री केशव कुमार चौधरी के निर्देशन में अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के क्रम में माफिया देवेंद्र सिंह उर्फ राजेश सिंह उर्फ गब्बर सिंह पुत्र रामपाल सिंह उर्फ रामफल सिंह निवासी मोहनपुर थाना पयागपुर जनपद बहराइच के विरुद्ध कुल 6 अभियोग पंजीकृत है मुकदमा संख्या दो सौ साठ बटा इक्कीस धारा तीन सौ छियासी बटा चार सौ उन्नीस ,चार सौ बीस,चार सौ सरसठ,चार सौ अरसठ,चार सौ ऐघत्तर,पांच सौ चार, पांच सौ छः,चौंतीस आई पी सी थाना कोतवाली नगर बहराइच और मुकदमा संख्या तीन सौ पचीस बटा इक्कीस धारा तीन सौ चौरासी,पांच सौ छः आई पी सी थाना दरगाह शरीफ और मुकदमा संख्या छःबटा बाईस धारा पांच सौ चार पांच सौ छः आईपीसी थाना दरगाह शरीफ और मुकदमा संख्या तीन सौ तेईस बटा इक्कीस धारा तीन सौ बयालीस बटा तीन सौ बयालीस तीन सौ तेईस तीन सौ चौंसठ पांच सौ छः आईपीसी थाना दरगाह शरीफ मुकदमा संख्या दुई सौ वनसठ बटा इक्कीस धारा चार सौ बीस चार सौ छः पांच सौ छः आईपीसी दुई सौ तेरा संख्या अधिनियम थाना कोतवाली देहात बहराइच मुकदमा संख्या तीन सौ सत्तावन बटा इक्कीस धारा चार सौ बावन तीन सौ छियासी तीन सौ तेईस तीन सौ बयालीस चार सौ छः पांच सौ चार पांच सौ छः एक सौ बीस आईपीसी थाना कोतवाली नगर बहराइच इसके अतिरिक्त सन 19सौ92 से अब तक कुल 47 अभियोग विभिन्न जनपदों में पंजीकृत हुए हैं अभियुक्त देवेंद्र सिंह उपरोक्त अन्य सहयोगी का गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से गैंग चार्ट तैयार कर नियमानुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा अनुमोदन किया गया नगर बहराइच में मुकदमा संख्या 125 बटा 2022 धारा 3 नंबर 1 गैंगस्टर अधिनियम पंजीकृत किया गया नंबर 1 देवेंद्र सिंह उर्फ गब्बर सिंह तथा मनीष जयसवाल पुत्र स्वर्गीय ओम प्रकाश जयसवाल महेंद्र सिंह उर्फ अभय प्रताप सिंह पुत्र गंगा प्रसाद सिंह गैंग के सक्रिय सदस्य हैं यह गिरोह भूमाफिया कूट रचित दस्तावेज तैयार करके धोखाधड़ी करके सरकारी तथा गरीब व्यक्तियों को बंधक बनाकर जमीन क्रय विक्रय कर अवैध रूप से बिक्री करते हैं उक्त के संबंध में पुलिस अधीक्षक बहराइच के द्वारा प्रस्तुत आख्या के अनुसार गब्बर सिंह के विरुद्ध गुप्त स्रोत से ज्ञात हुआ अपराधिक धन को अर्जित किया गया नंबर 1 बंधन होटल मैरिज लान कम सियल 40 कमरे का कीमत पचासी करोड़ है व नंबर दो वीरसेन सिन्हा मार्केट बहराइच का आंशिक भाग दुकान छोटी बाजार कीमत लगभग 25 करोड़ है जो की संपत्तियों को तत्काल धारा 14 उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण के अधिनियम के तहत व अंतर्गत कुर्की किया गया है।

 

*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट*

Related posts

Leave a Comment