*युवक की तीन दिन बाद मिली थी लाश,परिजनों ने हत्या की जताई की आशंका एक माह से ऊपर बीत जाने के बाद नही दर्ज हुआ एफआईआर*
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
स्थान गोंडा
एंकर:- खबर गोंडा जनपद से जहां पर बीते दिनों थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बड़गांव चौकी इमिलिया गुरदयाल गांव के युवक सनी कश्यप को दोस्त ने मोटरसाइकिल पर बैठ कर अपने साथ लेकर चले। शाम तक यवक वापस घर नहीं आया। परिजनों ने इसकी सूचना थाने व चौकी पर दी। गायब होने के तीसरे दिन इटियाथोक थाना क्षेत्र के अंतर्गत बलरामपुर रोड बहलोलपुर के पास झाड़ी में सुनसान जगह पर युवक का शव पड़ा मिला। वहां के लोग ने पुलिस को सूचना दी लावारिस लाश को पुलिस ने पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। परिजनो ने चप्पल कपड़े से युवक की पहचान कर पाई थी। मृतक लड़के के पिता रामचंद्र ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमे एसपी ने सीओ सदर लक्ष्मीकांत गौतम को जांच सौंपी थी। पीड़ित पिता रामचंद्र ने मुख्यमंत्री, डीजीपी, डीआईजी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य जगहों पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। लेकिन एक माह से ऊपर हो जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई है। पीड़ित परिवार दर दर भटक रहा है। एसपी व सीओ कार्यालय का चक्कर काट रहा है। मृतक लड़के के पिता ने बताया कि हमारे लड़के की हत्या दोस्त संदीप गुप्ता व उनके तीन चार अन्य साथी ने करवाई है। सनी कश्यप ने मोहल्ले की एक लड़की से कोर्ट मैरिज कराई थी जिसका मुकदमा भी न्यायालय में चल रहा था। हमें आशंका है मेरे लड़की की हत्या करवाई गई है। मुख्यमंत्री की प्रार्थना पत्र में पिता ने आरोप लगाया था कि डॉक्टर पोस्टमार्टम में हार्ड अटैक दिखा दिए। लेकिन लड़के के शरीर में चोट के निशान थे। सीओ सदर के यहां पीड़ित पिता ने अपना बयान दर्ज कराया था। पीड़ित ने जिन लोगों पर आरोप लगाया था सभी लोगों का बयान दर्ज करके सीओ लक्ष्मीकांत गौतम ने अपनी जांच रिपोर्ट एसपी को सौंप दी है देखना है कि एसपी मुकदमा दर्ज कर आते हैं या नहीं
विजुअल
*मृतक लड़के के पिता रामचंद्र की बाइट*