नवाबगंज क्षेत्र में हुई शिक्षिका अपहरण कांड में अपहरणकर्ता के दो सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर की कारवाही
क्राइम ब्यूरो रंजीत तिवारी
गोंडा नवाबगंज थाना क्षेत्र से बीते दिनों एक शिक्षिका का अपहरण हुआ था वही अपहृता के माता की तहरीर पर नवाबगंज पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 277/22 धारा 364, भादवि अभियोग पंजीकृत किया था जिस पर जिले के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा घटना को संज्ञान में लेकर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के पर्यवेक्षण में टीमें लगा कर आरोपी अभियुक्त कि जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने का सख्त निर्देश नवाबगंज पुलिस को दिए थे बता दे यहां की पुलिस के विवेचना के दौरान अपहरणकर्ता के दो सहयोगी गोलू उर्फ विजय शंकर पांडे पुत्र हरि श्याम पांडे निवासी महंगूपुर थाना नवाबगंज पवन दुबे पुत्र धर्मराज दुबे नि0 नलकूप नंबर,5 सामने बेगमपुरा अयोध्या थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से सफारी गाड़ी बरामद कर विधिक कार्यवाही की है वही गिरफ्तार करता टीम में उप निरीक्षक सुनील कुमार सहित थाने के मय पुलिस फोर्स बल मौजूद रहे