साइबर अपराध के पांच सहयोगियों को पुलिस व साइबर सेल की टीम ने गिरफ्तार कर की कारवाही भारी संख्या में मोबाइल फोन बरामद

साइबर अपराध के पांच सहयोगियों को पुलिस व साइबर सेल की टीम ने गिरफ्तार कर की कारवाही भारी संख्या में मोबाइल फोन बरामद

 

 

क्राइम ब्यूरो रंजीत तिवारी

 

 

गोंडा जिले के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी अपराध लक्ष्मीकांत गौतम के नेतृत्व में साइबर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश जिले के समस्त प्रभारी निरीक्षक व थाना अध्यक्ष सहित साइबर सेल को दिए थे जो कि उक्त दिए गए निर्देश के अनुक्रम में साइबर सेल व थाना कोतवाली देहात की संयुक्त टीम ने साइबर अपराध में सहयोग करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर पांच आरोपियों मोहम्मद फिजूल शेख पुत्र नासिर शेख उम्र करीब 27 वर्ष निवासी इलियट नगर झोबवना रमना पुर चांदपुर थाना नोवदा जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल सफीरुल शैख पुत्र शहीदुल शेख उम्र 22 वर्ष निवासी सफदर नगर आलमपुर थाना नोवदा जिला मुर्शिदाबाद जब्बार चल मौला पुत्र रकीब मौला उम्र 28 वर्ष निवासी इलियट नगर केदार चंद्रपुर थाना नोवदा जिला मुर्शिदाबाद हबीब उर शेख पुत्र अंगूर शेख उम्र 20 वर्ष निवासी काजी शाह चिडिंभीजी थाना वेलडोंगा जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल सहित विकास उर्फ गयासुद्दीन पुत्र वजीर अली उम्र 35 वर्ष निवासी काजी शाह चिड़ीभीजी थाना वेलडोंगा जिला मुर्शिदाबाद को गिरफ्तार कर भारी संख्या में मोबाइल फोन बरामद की है वही गिरफ्तार किए गए अभियुक्त गणों पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की गई है आपको बता दें अनावरण करता टीम में उपनिरीक्षक सर्वजीत गुप्ता थाना कोतवाली देहात आ, हरिओम टंडन साइबर सेल, आ, मनीष कुशवाहा साइबर सेल सहित प्रभारी निरीक्षक कमलाकांत त्रिपाठी मय पुलिस बल मौजूद रहे

Related posts

Leave a Comment