एस एस बी जवानों के द्वारा नशीले पदार्थ की तस्करी पर रोक लगाने के लिए ग्रामीणों में जागरूकता अभियान चलाया ग्रामीणों को जागरूक किया गया सीमा सुरक्षा बल के 62 वाहिनी जी संदीप कुमार जेटली कमांडेंट भिनगा के नेतृत्व सभी चौकिया व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा कमांडेंट द्वारा बताया गया कि नसीब को दूर करने व तस्करी करने वाले की खैर नहीं होगी और युवकों को नशा से दूर रखें नशा करने से युवक का विकास कब हो जाता है और वह पारिवारिक कलर भी करता है स्वयं कष्ट को भोक्ता है नशा से उसकी मानसिक विकास रुक जाती है और इधर उधर चलता रहता है और अंत में नशे की हालत में अपनी को अपनी जान गवा देता है जिससे सभी लोग नशे करने वाले को नशे से मुक्त कराएं और पूरे देश व प्रदेश में नशा मुक्त अभियान चलाए जिससे हमारी भारतवर्ष के नवयुवक नशा मुक्त हो और वह अपना विकास कर सके इस मौके पर योगेंद्र सिंह उप कमांडेंट पंचानन सिंह ,सुरेश कुमार शशीकांत, बिकाश शर्मा आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे और कार्यक्रम में सहयोग भी किया
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...