मिट्टी की पटाई कर करवाया जा रहा इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य 

मिट्टी की पटाई कर करवाया जा रहा इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य

 

 

बहराइच विकासखंड बलहा के अंतर्गत ग्राम पंचायत जगन्नाथ पुर में एक इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य हो रहा है, यह निर्माण कार्य मानक के अनुरूप करवाया जा रहा है, इसमें अंदर पडने वाली सामग्रियां मात्र कुछ पीले ईटो के चन्द रोडे और मिट्टी है, उसके ऊपर इंटरलॉकिंग ईटे जमा दिये जा रहे है, जो कि इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य पूरी तरह मानकविहीन है, इसमें लगने वाली समाग्री भी मानक के अनुरूप है, इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य के दौरान हमारे संवाददाता ने जब निर्माण कार्य करने वाले कारीगरो से जानकारी ली तो बताया की यह निर्माण कार्य ग्राम प्रधान के स्तर से करवाया जा रहा है, और ग्राम प्रधान की तरफ से जो भी सामग्रियां दी जा रही हम लोग वही डाल कर इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य करवा रहे है, कामगरो ने यह भी बताया की इस निर्माण कार्य में ग्राम साचिव भी आये थे वो भी देखकर चले गये हैं

 

*रिपोर्ट सुमन राय*

Related posts

Leave a Comment