*हरदोई पिहानी मोहर्रम को लेकर एडिशनल एसपी ने शिया व सुन्नी इमामों के साथ की बैठक*

*हरदोई पिहानी मोहर्रम को लेकर एडिशनल एसपी ने शिया व सुन्नी इमामों के साथ की बैठक*

 

ताहिर खान

 

कोतवाली पिहानी में एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह व कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने मोहर्रम को लेकर शिया व सुन्नी धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। एडिशनल एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि सातवी मोहर्रम जुलूस की पिछली घटनाओं को लेकर पिहानी कस्बा अतिसंवेदनशील है। उपद्रवी व खुराफातियों पर पुलिस की नजर है। बैठक के बाद पुलिस ने निकलने वाले जुलूसों के मार्गों का निरीक्षण किया।एडिशनल एसपी ने शिया समुदाय की तरफ से मौलाना फरमान अली, अम्बार जैदी ,रज्जन रिज़वी डॉक्टर मीशम ,अय्यूब अली, सैफ जैदी, बच्चन हुसैन आदि लोगों से जुलूसों, अंजुमनों व मजलिसों के विषय में पूछताछ की। शिया समुदाय के लोगों ने बताया कि एक महीने जुलूस मजलिसों का दौर चलता है। शिया धर्मगुरु मौलाना फरमान अली ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व पुलिस प्रशासन की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि इस शासनकाल में पत्थरबाजों व‌ उपद्रवियों की खैर नहीं है। एडिशनल एसपी ने कहा कि जुलूस में किसी भी प्रकार के शस्त्र तलवारे आदि की अनुमति नहीं है। कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने कहा कि मजलिस ,जुलूस व अन्य कार्यक्रमों में सड़क पर कोई टेंट ,साउंड तख्त,नहीं लगेगा। किसी भी हालत में मार्ग में अवरोध न पैदा हो। कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने शिया धर्मगुरु मौलाना फरमान अली से कहा कि अपने होने वाले मजलिस जुलूस व अन्य कार्यक्रमों की जानकारी लिखकर थाने को उपलब्ध करा दें। वहीं दूसरी और सुन्नी समुदाय से इस्लाम गंज मस्जिद के मौलाना उस्मान गनी, बस स्टैंड वाली मस्जिद से अतीकुर्रहमान, चौहट्टा मस्जिद से सुहेल, जामा मस्जिद के इसरार आदि लोगों ने अधिकारियों को बताया कि सुन्नी समुदाय से पिहानी कस्बे में कोई जुलूस, मातम व ताजिया का कोई कार्यक्रम नहीं होता है। सुन्नी समुदाय की तरफ से चौहट्टा मस्जिद में 16 दिन जलसे व 17 दिन मुशायरे का आयोजन किया जाता है। एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह व कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने अपने संबोधन में दोनों पक्षों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि अगर किसी भी पक्ष ने कोई खुराफात की तो प्रशासन उसके साथ सख्ती से निपटेगा। अमन चैन के साथ मोहर्रम मनाए ।प्रशासन आपकी पूरी मदद करेगा। पिछली घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इस मौके पर नगर पालिका परिषद चेयरमैन जमाल साजिद चांद ,अधिशासी अधिकारी अहिवरन लाल व गोपाल कृष्ण अवस्थी ने कहा है कि नगर के प्रमुख मार्ग लगभग सही है। यदि कहीं पर भी सड़क में गड्ढे आदि है तो उन्हें दुरुस्त कराया जाएगा। बिजली विभाग के लाइनमैन अजय खन्ना ने कहा कि पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी जुलूस मे अवरोध पैदा कर रहे तारों को उतारकर जुलूस को में सहयोग करेंगे। बैठक में विकासखंड पिहानी के ब्लाक प्रमुख कुशी वाजपेई, नवनीश बाजपेई, तुषार बाजपेई ,अभिषेक वैश्य रिशु ,विमलेश तिवारी, प्रधान संघ अध्यक्ष मेवाराम, धर्मवीर यादव, अशोक गौतम, सोनू भारती, ऋषि गौतम, मेहंदी हसन समेत कई लोग मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment