आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम चलाया जाना है। शासन के निर्देशानुसार जनपद में ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के तहत 13 से 15 अगस्त तक विशेष अभियान चलाया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन ने बताया कि शासन द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में उनके द्वारा जो निर्देश जनपद के सहायक परियोजना निदेशक डीआरडीए, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य महाविद्यालय/ पॉलिटेकनिक/आर्इटीआर्इ, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बागेश्वर/कपकोट, जिला पंचायत राज अधिकारी को जो आदेश दिये गये थे वे निरस्त कर दिये गये है, इसी क्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने जो आदेश खण्ड शिक्षा अधिकारी बागेश्वर/गरूड़/कपकोट को जारी किये गये थे वे निरस्त कर दिये है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार 22 जुलार्इ को मुख्य सचिव उत्तराखण्ड की वीडियों के माध्यम से बैठक आयोजित होनी है, जिसमें प्राप्त दिशा-निर्देशों के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में जारी समस्त आदेश अग्रिम आदेशों तक निरस्त कर दिये गये है।