*अन्तर्राज्यीय 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लगभग 05 लाख के सोने, चॉदी के जेवरात व 01 अदद चोरी की मोटरसाईकिल बरामदः-*

*अन्तर्राज्यीय 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लगभग 05 लाख के सोने, चॉदी के जेवरात व 01 अदद चोरी की मोटरसाईकिल बरामदः-*

 

डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा

 

हरियाणा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा को अवगत कराया गया कि थाना धानेपुर क्षेत्र के रहने वाले राज कपूर बरूवार पुत्र शिव प्रसाद बरूवार व थाना मनकापुर क्षेत्र के रहने वाले राम भवन बरुवार पुत्र सरजू प्रसाद बरूवार द्वारा रिलांयस ट्रेडर्स मॉल के एक ज्वैलरी शॉप से सोने व चॉदी के जेवरात चोरी करके फरार हो गए थे। जिनके विरूद्ध थाना डी0एल0एफ0 जनपद गुरूग्राम (हरियाणा) में मु0अ0सं0- 77/22, धारा 380,457 भादवि का अभियोग पंजीकृत है। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व चोरी गए माल की बरामदगी हेतु प्र0नि0 मनकापुर व प्रभारी एस0ओ0जी0 को निर्देशित करते हुए 02 टीमों का गठन किया गया था। जिसके क्रम में थाना मनकापुर, एस0ओ0जी0 व हरियाणा पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा उक्त दोनो आरोपी अभियुक्तों-01. राज कपूर बरूवार, 02. रामभवन बरुवार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 05 लाख के चोरी गए सोने, चांदी के जेवरात व 01 अदद चोरी की मोटरसाईकिल बरामद किया गया। उक्त अभियुक्तों ने थाना मनकापुर क्षेत्र के दतौली चीनी मील से उक्त मोटरसाईकिल को चोरी किया था तथा उसी से चोरी किए गए जेवरातों को एक-एक कर भिन्न-भिन्न जगहो पर बेचा करते थे। उक्त अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है जो व्यक्तिगत शौक व खर्चे आदि के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते है। इनके विरुद्ध हिस्ट्रीशीट खुलवाने व गैंग पंजीकरण कराने की कार्यवाही भी की जाएगी। पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा उत्साहवर्द्धन हेतु थाना मनकापुर व एस0ओ0जी0 टीम को पुरस्कृत किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध हरियाणा पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है

Related posts

Leave a Comment