ब्रेकिंग न्यूज़

ब्रेकिंग न्यूज़

 

*_थाना खीरी पुलिस की प्रताड़ना ने छूब्दहोकर यूवक ने 26नहर मे लगाई छलांग (मौत )_*

*_गुस्साये मृतक परिजनों के परिजनों ने अमरतागंज चौकी पर पहुँच किया घेराव काटा हंगामा_*

*_इन दिनों नवगत थाना प्रभारी बालेन्दु गौतम सुर्खियों में छाये हुये हैं_*

*_जनपद लखीमपुर थाना खीरी अमरता गंज चौकी क्षेत्र का पूरा मामला यह है!_*

*_अमरतागंज चौकी इंचार्ज व थाना प्रभारी बालेन्दु गौतम के खिलाफ की जमकर नारे बाजी लगाये मुर्दा बाद के नारे_*

*_थाना खीरी अमृता गंज चौकी पर मृतक युवक के परिजन ने किया घेराव काटा जमाकर हंगामा_*

*_योगी सरकार की उत्तर प्रदेश की खीरी पुलिस का बेनकाब चेहरा वहीं एक पुलिस ने एक यूवक को घर से पकङ कर चौकी पर लाई वहीं मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला युवक को पुलिस द्वारा मारापीटा गया कांस्टेबल विद्यासागर पर मारने पीटने का मृतक के परिजनों ने लगाया आरोप और युवक ने पुलिस से बचकर भागने की कोशिश की तो पुलिस ने लाठी लेकर यूवक को दौड़ा लिया इतने में ही युवक ने शारदा नदी अमरता गंज 26 नम्बर नहर में कूदकर जान दी एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद

 

एकलौत पुत्र वीरू उर्फ वीर सिंह स्वर्गीय चन्द्र भाल वर्मा निवासी ग्राम ककरहा मजरा कीरतपुर का रहने वाला था घटना बीते दिन लगभग 9:00 बजे की बताई जा रही है!

Related posts

Leave a Comment